Navya Naveli Nanda ने पहने अपनी मां Shweta Bachchan के कपड़े, लगीं बेहद स्टाइलिश | Boldsky

2020-07-16 159

It is the desire of every fashion girl to wear a different outfit every day of her life. However, not everyone is able to do this. Even in Bollywood corridors, crores of crores have been seen repeating their clothes. Although it is considered a bad thing to repeat clothes of B-town beauties, but by repeatedly wearing the same old clothes, these actresses proved that there is nothing wrong in repeating clothes. We also got to see something similar with Amitabh Bachchan's granddaughter Navya Naveli Nanda.

अपनी जिंदगी के हर दिन एक अलग पहनावा पहनना हर फैशन गर्ल की इच्छा होती है। हालांकि, ऐसा कर पाना हर किसी के बस की बात नहीं हैं। बॉलीवुड गलियारे में भी करोड़ों कमाने वाली हसीनाएं अपने कपड़ों को रिपीट करती हुई नजर आती हैं। हालांकि, बी-टाउन हसीनाओं का यूं कपड़े रिपीट करना एक बुरी बात मानी जाती है, लेकिन बार-बार उन्हीं पुराने कपड़ों को पहनकर इन एक्ट्रेसेस ने यह साबित कर दिया कि कपड़े रिपीट करने में कोई बुराई नहीं है। ऐसा ही कुछ हमें अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा के साथ भी देखने को मिला।

#navyananda #Shwetabachchan